ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या कितनी है (how much population of Australia) आज हम इस विषय पर बात करेंगे और साथ में ऑस्ट्रेलिया देश से जुड़ी हुई कुछ शानदार बातें भी जानेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की पापुलेशन 2021 के आंकड़ों के अनुसार 24,813,690 है जिसमे से 90% जनसंख्या शहरी छेत्र तथा 10% जनसंख्या गाँव मे निवास करती है और यह country इस पापुलेशन के आधार पर दुनिया की 54 वीं सबसे बड़ी country है जो कि दुनिया की पूरी पापुलेशन में 0.32% का योगदान देती है। ऑस्ट्रेलिया की population density 3 वर्ग किलोमीटर है।
Population के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़े शहर के बारे में जानकारी
पापुलेशन के आधार पर आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ा शहर सिडनी है जिसकी जनसंख्या 49 लाख के करीब है। जबकि यहां की पापुलेशन 2011 के आंकड़ों के अनुसार लगभग 44 लाख थी। मलतब 8 साल में इस शहर में करीब 5 लाख जनसंख्या की वृद्धि हुई है।
Information about Australia
ऑस्ट्रेलिया जिसे ऑफिशियली तौर पर कॉमनवेल्थ ऑस्ट्रेलिया के नाम से जाना जाता है यह ओशिआनिया की सबसे बड़ी country है और एरिया के मामले में दुनिया की छटवी सबसे बड़ी country है जिसकी राजधानी ‘कैनबरा’ है और इस देश में इंग्लिश भाषा बोली जाती है इसलिए यहां की राष्ट्रीय भाषा भी इंग्लिश ही है।
यहां पर सबसे ज्यादा क्रिस्चियन धर्म के लोग निवास करते हैं जिनकी जनसंख्या ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या लगभग का 52% है।
Read also :-